NEET UG परीक्षा पेपर लीक होने पर बिहार से राजस्थान तक छापेमारी

NEET UG परीक्षा पेपर लीक होने पर बिहार से राजस्थान तक छापेमारी 

नई दिल्ली: NEET 2024 Exam:नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कल यानी रविवार, 5 मई को किया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन देश के भीतर और बाहर किया गया। नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) देश के 557 परीक्षा शहरों के साथ विदेशों के 14 शहरों में आयोजित की गई, जिसमें 24 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। नीट परीक्षा को लेकर पेपर लीक की खबरें सामने आ रही हैं।

बिहार की राजधानी पटना में नीट का पेपर लीक होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है। साथ ही राजस्थान के भरतपुर में एक डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है। वहीं राजस्थान के ही सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर बांटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया।

इतना ही नहीं, राजस्थान के सीकर में एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चाकू मार दिया। इसके बाद वह जाकर आराम से परीक्षा देता रहा और पुलिस बाहर उसका इंतजार करती रही।

नीट परीक्षा के पेपर लीक की आंशका को लेकर बिहार की राजधानी पटना, बिहार शरीफ, झारखंड के रांची, राजस्थान के कुछ शहरों में पेपर लीक की आंशका के मद्देनजर छापेमारी की गई। हालांकि नीट प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नीट पेपर लीक की खबरों के बीच मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके लाखों बच्चों को नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है।

देश भर में हुए नीट एग्जाम 2024 में पेपर लीक होने की खबरों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं। देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ।

नीट परीक्षा के पेपर लीक की आंशका को लेकर बिहार की राजधानी पटना, बिहार शरीफ, झारखंड के रांची, राजस्थान के कुछ शहरों में पेपर लीक की आंशका के मद्देनजर छापेमारी की गई। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.हालांकि नीट प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नीट पेपर लीक की खबरों के बीच मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे चुके लाखों बच्चों को नीट यूजी आंसर-की का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles