प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें कर रहे हैं: तेजस्वी

प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें कर रहे हैं: तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बचपन से सुनते आए हैं कि समाज के बड़े-बुजुर्ग ज्ञान-ध्यान और काम की बातें करते हैं, लेकिन यहां तो आदरणीय 74 वर्षीय प्रधानमंत्री जी बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे हैं। हम नई पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर और नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे हैं।

तेजस्वी ने आगे लिखा कि ‘हम नव पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे हैं। यह एक अनुभवी, बुजुर्ग और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद बैठे शख्स को शोभा नहीं देता। चुनाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन इससे समाज व देश की जो हानि होती है उसकी रिकवरी में दशकों लग जाते हैं।

तेजस्वी यादव पूरे दम-खम के साथ महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। वह अपने मंच से लगातार नौकरी और रोजगार को लेकर एनडीए को घेरने की कोशिश करते हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर विकास और रोजगार की बात ना कर, बंटवारे और नफरत फैलाने वाली बातें करने का बड़ा आरोप लगाया है।

 बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक्स पर ही नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर बिहार के लोगों से सवाल पूछा था कि ”आपने मोदी जी को दो-दो बार समर्थन दिया, लेकिन आपको क्या मिला? आप स्वयं से यह सवाल पूछना और स्वयं को उत्तर देना कि आपने 2014 में NDA को 40 में से 33 सीटें दीं, 2019 में NDA को 40 में से 39 सीटें दी, लेकिन इन 10 वर्षों में आपको क्या मिला?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles