कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे का गठन संभव नहीं : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने तीसरे मोर्चे के गठन और कांग्रेस की भूमिका को लेकर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में खुल कर बात की।
मुंबई में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि देश में तीसरे फ्रंट की कल्पना कांग्रेस के बिना संभव नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद माजिद मेनन भी शरद पवार के साथ मौजूद थे।
कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है: NCP प्रमुख शरद पवार, मुंबई, महाराष्ट्र pic.twitter.com/7xwJgF0jWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2022
शरद पवार ने देश में तीसरे फ्रंट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिना किसी भी तीसरे मोर्चे की कल्पना करना ही संभव नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त उबाल आया हुआ है। एनसीपी प्रमुख के घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके घर पर हमले की कोशिश की थी जिसमें पुलिस ने 15 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है, जबकि 109 अन्य लोग न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
शरद पवार के घर पर हमले के प्रयास की घटना के संबंध में एक पत्रकार को भी बंदी बनाया गया है। महाराष्ट्र राज्य सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक समूह ने शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर हमला किया था। पवार पर आरोप लगाया गया था कि वह राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने की राह में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।
इस घटना में 100 से अधिक प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर शरद पवार के बंगले के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए गेट तक आ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने उनके बंगले में बोतल और जूते भी फेंके। लोकसभा सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की अपील करते हुए उन्हें मनाने के प्रयास भी किए थे।
आज जब देश में तीसरे मोर्चे के गठन की बातें की जा रही हैं तो शरद पवार ने एक बा फिर कांग्रेस के महत्त्व पर बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस को साथ लिया जाना जरूरी है। उसके बिना किसी तीसरे मोर्चे की कल्पना भी संभव नहीं है। शरद पवार ने कहा कि कांग्रेश आज भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और देश की राजनीति में उसका अहम योगदान है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व से लोगों के नाराज होने की बात पर पवार ने कहा कि सब को एक साथ मिलकर बैठना होगा।