महिला टीचर ने दिखाई क्रूरता, मुस्लिम छात्र को क्लास के अन्य बच्चों से पिटवाया

महिला टीचर ने दिखाई क्रूरता, मुस्लिम छात्र को क्लास के अन्य बच्चों से पिटवाया

देश में नफ़रत इस हद तक बढ़ चुकी है कि उसने देश के आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द के ताने बाने को तोड़ कर रख दिया है। आम लोगों को छोड़िए अब तो नौकरशाही में शामिल लोग भी खुलकर अपनी नफ़रती सोच को ज़ाहिर कर रहे हैं। अब चाहे आर पीएफ़ कांस्टेबल चेतन हो या कोविड के समय कानपुर की महिला डॉक्टर का बयान।

अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले एक बेहद शर्मनाक और परेशान करने वाला वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला शिक्षिका क्लास के कुछ बच्चों से एक बच्चे को बारी-बारी से पिटवा रही है। इस वीडियो को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला (जो शिक्षिका है) किसी एक पुरुष से जो शायद उसका सहयोगी है या किसी बच्चे का पिता है, उससे कह रही है कि “सभी मुस्लिम बच्चों को वहां पहुंचा देना चाहिए….”

महिला इसी उसके नजदीक स्कूली ड्रेस में खड़े एक बच्चे को देखती है जो बमुश्किल अपनी रुलाई रोक पा रहा है। उसके सामने क्लास के अन्य बच्चे जमीन पर बैठे हैं। महिला के इशारे पर वे बच्चे बारी-बारी से आते हैं और महिला के सामने खड़े बच्चे को थप्पड़ मारते हैं। सभी बच्चे 8 से 10 साल के बीच के लगते हैं।

महिला इस दौरान बच्चों को यह भी कहती सुनाई दे रही है कि ‘जोर से मारो’ , जबकि कैमरे के पीछे से किसी पुरुष के हंसने की आवाज आती है। इसी दौरान महिला कहती है कि मुस्लिम लड़कों को जब तक पिटाई न करो तो उन्हें समझ नहीं आता है।

इस वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना। एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।”

वहीं कांग्रेस महासचिव और कार्यसमिति सदस्य प्रियंका गांधी ने भी इस वीडियो पर गहरा दुख और आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि, “हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं? जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें। विकल्प एकदम स्पष्ट है। नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी लोगों ने महिला शिक्षिका का नाम भी लिखा है। बताया जाता है कि यह वीडियो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खूब्बापुर गांव के एक निजी स्कूल का है।

वीडियो के सामने आने के बाद मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि “थाना मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर के स्कूल में एक अध्यापिका द्वारा एक छात्र की कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराने तथा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसके संबंध में गहनता से जांच की गई और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो यह बात सामने आई कि महिला टीचर ने कहा कि ‘जो मुस्लिम बच्चों की मां पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती हैं उनका नाश हो जाता है।

इस बात को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने भी पुष्ट किया है। एसपी ने बताया कि इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है और मारपीट के संबंध में महिला टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *