किसान अपने ट्रैक्टरों को रखे तैयार, कभी भी पहुंचना पड़ सकता दिल्ली: राकेश टिकैत

शामली एएनआई: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को किसानों से कहा है कि वो अपने अपने ट्रैक्टरों में तेल भरा कर तैयार रखे क्योंकि उन्होंने कभी भी दिल्ली पहुंचना पड़ सकता है।

टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मेरी आप सभी किसानों से अपील है कि वे अपने खेतों में काम करते रहें और साथ ही अपने ट्रैक्टरों को तेल से भरे टैंकों के साथ तैयार रखें क्योंकि उन्हें कभी भी दिल्ली आना पड़ सकता है।

किसान नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र ने किसानों की सहमति के बिना नए कृषि कानून तैयार किए है और उसको लागू करना चाहती है इसलिए जब तक हमारे जिस्म में जान है हम उन क़ानूनों को लागू नहीं होने देंगे

टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार हमसे पूछे बिना कानून बनाती है, और फिर हमसे उन क़ानूनो में कमिया बताने को कहती है जब हमने देखा कि ये क़ानून पूरे के पुरे किसानों के ख़िलाफ़ है तो हमने आंदोलन शुरू किया तो केंद्र सरकार को उन क़ानूनों पर वापस लेना चाहिए था लेकिन सरकार उन क़ानूनों को वापस नहीं ले रही है केंद्र सरकार एक लॉकर के अंदर अनाज बंद करना चाहती हैं, भूख पर व्यापार करना चाहती हैं। लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे।

टिकैत ने कहा, “देश भर में महापंचायत आयोजित करना आवश्यक है क्योंकि यह पूरे देश की समस्या है। धरना भी इन पंचायतों के आयोजित होने के साथ साथ जारी रहे चाहिए। फिलहाल, हमारे पास 24 मार्च तक के कार्यक्रम हैं। हम पूरे देश में यात्रा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘धरना’ जारी रहेगा क्योंकि सरकार किसानों की मांगों से सहमत नहीं है।

24 फरवरी को, राजस्थान के सीकर में एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर तीन कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है, तो किसान 40 लाख ट्रैक्टर के साथ संसद का घेराव करेंगे।

बता दें कि किसान तीन नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ 26 नवंबर से देश की राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles