ओबामा के बयान पर रक्षामंत्री का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे से वापस आ गए हैं। दोनों देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र का भव्य स्वागत किया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे के बीच वहां के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारतीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर दिया गया बयान, विवादों का कारण बन गया।
दरअसल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा की बात कही थी। उन्होंने कहा है कि अगर भारत की सरकार, जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करतीहै तो वह ‘अलग होना’ शुरू कर सकते हैं।
ओबामा ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। उनका यह बयान इस लिए विवादों का कारण बन गया क्योंकि बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के शासन काल में इससे पहले कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया, जबकि वह खुद नरेंद्र मोदी के शासन काल में भारत का दौरा कर चुके थे।
उन्होंने इससे आगे यह भी कहा था कि, अगर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से मिलता है, तो हिंदू बहुल भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्ष का जिक्र करना जरूरी है। ओबामा की टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया है और भाजपा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना भी की है।
प्रश्न यही है कि इस दौरे से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं, फिर ओबामा ने उस समय इस तरह का कोई बयान अल्पसंख्यकों के बारे में क्यों नहीं दिया? जबकि प्रधानमंत्री ने अमेरिका में “हावडी मोदी” कार्यक्रम कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। बहरहाल ओबामा की इस टिप्पणी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है।
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जम्मू के जोरावर सिंह सभागार में एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत में मुस्लिमों को लेकर टिप्पणी पर पलटवार किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है।
उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। 26 हजार से अधिक बम गिराए गए, लोग उनकी बातों पर कैसे भरोसा करेंगे? रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। वहां के लोग देख रहे है कि इस तरफ लोग अमन और चैन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे है। वहां जब पाकिस्तान की सरकार द्वारा उन पर जुल्म किया जाता है तो हमें तकलीफ होती है।
PoK पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई Locus Standi नहीं बनती है। भारत की संसद में PoK को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि वह भारत का ही हिस्सा है। इस मंशा के एक नहीं कम से कई प्रस्ताव संसद में अब पारित हो चुके है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा