ओबामा के बयान पर रक्षामंत्री का पलटवार

ओबामा के बयान पर रक्षामंत्री का पलटवार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे से वापस आ गए हैं। दोनों देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र का भव्य स्वागत किया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे के बीच वहां के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारतीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर दिया गया बयान, विवादों का कारण बन गया।

दरअसल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा की बात कही थी। उन्होंने कहा है कि अगर भारत की सरकार, जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करतीहै तो वह ‘अलग होना’ शुरू कर सकते हैं।

ओबामा ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। उनका यह बयान इस लिए विवादों का कारण बन गया क्योंकि बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के शासन काल में इससे पहले कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया, जबकि वह खुद नरेंद्र मोदी के शासन काल में भारत का दौरा कर चुके थे।

उन्होंने इससे आगे यह भी कहा था कि, अगर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से मिलता है, तो हिंदू बहुल भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्ष का जिक्र करना जरूरी है। ओबामा की टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया है और भाजपा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना भी की है।

प्रश्न यही है कि इस दौरे से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं, फिर ओबामा ने उस समय इस तरह का कोई बयान अल्पसंख्यकों के बारे में क्यों नहीं दिया? जबकि प्रधानमंत्री ने अमेरिका में “हावडी मोदी” कार्यक्रम कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। बहरहाल ओबामा की इस टिप्पणी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है।

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जम्मू के जोरावर सिंह सभागार में एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत में मुस्लिमों को लेकर टिप्पणी पर पलटवार किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है।

उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। 26 हजार से अधिक बम गिराए गए, लोग उनकी बातों पर कैसे भरोसा करेंगे? रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। वहां के लोग देख रहे है कि इस तरफ लोग अमन और चैन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे है। वहां जब पाकिस्तान की सरकार द्वारा उन पर जुल्म किया जाता है तो हमें तकलीफ होती है।

PoK पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई Locus Standi नहीं बनती है। भारत की संसद में PoK को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि वह भारत का ही हिस्सा है। इस मंशा के एक नहीं कम से कई प्रस्ताव संसद में अब पारित हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles