भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राजस्थान आगमन पर जनसैलाब उमड़ा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के राजस्थान आगमन पर जनसैलाब उमड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार शाम को उत्तर प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर गई। राजस्थान के धौलपुर में लोगों के जनसैलाब ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में ‘न्याय’ शब्द इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि देश में कई तरह के अन्याय हो रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में कई तरह के अन्याय हो रहे हैं, चाहे वह आर्थिक हो, सामाजिक हो या किसानों और महिलाओं के खिलाफ अन्याय हो। उन्होंने कहा, ‘‘हम देश के सामने यह बात रखना चाहते हैं कि देश में फायदा केवल दो-तीन प्रतिशत लोगों को हो रहा है। आम लोगों को देश की प्रगति में कोई भागीदारी नहीं मिल रही है।’’ उन्होंने कहा कि यात्रा राजस्थान से गुजरात, मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र तक जाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यात्रा का संदेश भारत को जोड़ना, सबकी एकता और उसके साथ नयी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ना है। उन्होंने कहा, ‘‘नई यात्रा में ‘न्याय’ शब्द जोड़ा गया है। इसका संदेश यह है कि युवाओं, किसानों और आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है और आप महंगाई से प्रभावित हो रहे हैं और जिन्हें रोजगार मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिल रहा है। हमें एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ना है।‘‘

प्रियंका ने कहा, ‘‘बड़े उद्योगपतियों को सारा लाभ मिल रहा है, देश की बड़ी संपत्तियां उन्हें सौंपी जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि किसान क्यों आंदोलन कर रहा है क्योंकि सरकार की बड़ी बातों के बावजूद उसके जीवन के संघर्ष में कोई बदलाव नहीं आया है बल्कि ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘केवल वे बड़े उद्योगपति ही फल-फूल रहे हैं, जिनके लिए बीजेपी सरकार काम कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एकजुट होना होगा और अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा।’’ कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे। यात्रा दो मार्च की दोपहर से फिर धौलपुर से आगे के लिए शुरू होगी।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *