कोरोना का क़हर फिर बढ़ा, एक दिन में 18 हज़ार से अधिक मामले

कोरोना का क़हर फिर बढ़ा, एक दिन में 18 हज़ार से अधिक मामले

दुनिया भर में हाहाकार मचाने वला कोरोना एक बार फिर देश में अपना विकराल रूप दिखता नज़र आ रहा है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को देश भर में 18,930 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या बुधवार के मुकाबले 2771 ज्यादा है. एक दिन पहले 16,159 मामले सामने आए थे.

कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश भर में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उछाल हुआ है. एक दिन पहले जहाँ 28 लोगों की कोरोना के कारन अपनी जा गंवाना पड़ी था वहीँ आज यह आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है.

बात करें एक्टिव मामलों की तो देश भर कल जहाँ यह आंकड़ा 1,15,212 था अब यह संख्या बढ़कर 1,19,457 तक पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,650 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को देश में 16,159 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा 13,085 था . जबकि सोमवार की बात करें तो यह संख्या 16,135 थी जबकि रविवार को 16,103 और शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles