Covid-19 Vaccine India: कोरोना वैक्सीन (COVID-19 VACCINE) को लेकर देश में एक बड़ी खबर आ रही है। 1 अप्रैल से, 45 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन व्यापक रूप से उपलब्ध है। कोरोना वायरस टीकों की कोई कमी नहीं है। बता दें कि अभी तक केवल 45 से 60 साल के बीच के लोगों को ही गंभीर बीमारियों का टीका लगाया गया है।
जावड़ेकर का कहना है कि मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है जो 45 साल के ऊपर के हैं कि वह वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करें. बता दें कि अब तक सिर्फ 60 साल तक आयु के लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही थी. सरकार के इस कदम से टीकाकरण अभियान में तेजी आ सकेगी और लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा.
ग़ौर तलब है जीनोम अनुक्रमण के लिए पंजाब से भेजे गए 401 नमूनों में से 81% नमूनों में ब्रिटिश वायरस होने की पुष्टि की गई है जिसमे युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इससे चिंतित हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार रॉयल ठकराल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम में 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शामिल करें। पंजाब से पहले, दिल्ली और महाराष्ट्र के युवाओं ने भी टीकाकरण की मांग की थी ।
लॉकडाउन लगने की संभावना पर बात करते जावड़ेकर ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन राज्य सरकारों के साथ केंद्र संपर्क में है वहां इफेक्टिव मैनेजमेंट होगा, हालात जल्दी काबू में आएंगे.
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमे कहा गया था कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ 4-8 हफ्ते के बीच ली जा सकती है इस से पहले दूसरी डोज़ का अंतर् 4-6 हफ्ते था.