पेट्रोल डीज़ल की बढ़ीं कीमतों पर कांग्रेस-एनसीपी ने केंद्र सरकार को घेरा

पेट्रोल डीज़ल की बढ़ीं कीमतों पर कांग्रेस-एनसीपी ने केंद्र सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के फौरन बाद केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र सरकार की ओर से ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा हमने तो पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद जनता से ब्याज समेत वसूली होगी।

पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने कहा कि जिस समय रूस से अत्यधिक रियायती दरों पर कच्चा तेल आयात किया गया है ऐसे समय में कीमत बढ़ाने की आवश्यकता क्या थी ?

बता दें कि मंगलवार को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। वहीं एलपीजी गैस (रसोई गैस ) के दाम भी ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने रूस से अत्यधिक रियायती दरों पर लाखों बैरल कच्चा तेल आयात किया है तो रसोई गैस के कीमत बढ़ाने की क्या जरूरत है ?

एनसीपी नेता महेश तापसे ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत $140 प्रति बैरल तक हो गई है। पेट्रोलियम मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण हालिया मूल्य वृद्धि को न्यायोचित ठहराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमने रूस से अत्यधिक रियायती दरों पर लाखों बैरल तेल का सौदा किया है।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव खत्म होते ही आम जनता पर अत्याचार करने पर उतर आई है। नाना पटोले ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि भाजपा चुनाव जीतेगी तो ब्याज समेत जनता से वसूली करेगी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस वसूली शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles