कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुँची, भाजपा आपत्ति जताई

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुँची, भाजपा आपत्ति जताई

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद परिसर में अपना पालतू कुत्ता लेकर पहुंचीं, जिसे लेकर भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कुत्ता संसद में क्यों लाया, तो उन्होंने कहा कि सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं और इसमें कोई हर्ज नहीं है। उनका कहना था कि यह छोटा और नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है, जबकि संसद में काटने वाले लोग भी हैं।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में पालतू जानवर लाना गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार का मतलब दुरुपयोग नहीं होता। रेणुका चौधरी ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर कहा कि उनके कुत्ते ने संसद भवन के अंदर प्रवेश नहीं किया, बल्कि वह गाड़ी में ही रहा। हालांकि, संसद में पालतू जानवर लाना नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

संसद भवन परिसर व्यवहार एवं आचरण नियम और लोकसभा हैंडबुक फॉर मेंबर्स के अनुसार, संसद परिसर में केवल अधिकृत व्यक्ति, वाहन और सामग्री ही प्रवेश कर सकती है। पालतू जानवर इस अनुमति में शामिल नहीं हैं। लोकसभा हैंडबुक में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी जीव या वस्तु जो सुरक्षा या मर्यादा को प्रभावित करे, वह संसद भवन में नहीं लाई जा सकती।

रेणुका चौधरी तेलंगाना से राज्यसभा सांसद हैं और 2024 में दोबारा चुनी गईं। वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और महिला एवं बाल विकास तथा पर्यटन मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने 1984 में तेलुगु देशम पार्टी से राजनीति की शुरुआत की और 1998 में कांग्रेस में शामिल हुईं। वे दो बार लोकसभा सांसद भी रही हैं और कई संसदीय समितियों की सदस्य रही हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी और इस दौरान एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं।

popular post

सऊदी अरब और यूएई के बीच छिपे तनावों में वृद्धि के बीच संकेत

सऊदी अरब और यूएई के बीच छिपे तनावों में वृद्धि के बीच संकेत यमन के

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *