फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर पर मुक़दमा दर्ज

फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर पर मुक़दमा दर्ज

मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें दिखाया गया कि एक महिला टीचर कथित तौर पर दूसरे छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है।

वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और राजनीतिक दलों ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो मोहम्मद जुबैर ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाला था।

अब स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने के प्रकरण में ऑल्ट न्यूज के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज किया गया है। उन पर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने का आरोप लगा है। जुबैर पर ये केस विष्णुदत्त नाम के शख्स की तहरीर पर मंसूपुर थाने में दर्ज हुआ।

विष्णुदत्त ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर आरोप लगाया गया है कि स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो में मोहम्मद जुबैर ने पीड़ित बच्चे की पहचान उजार की। एफआईआर में कहा गया, “पहचान उजागर कर किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालक के अधिकारों का हनन किया गया है।

25 अगस्त को, जुबैर ने लड़के के पिता को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया था कि बच्चे के पिता ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया है। जुबैर के ट्वीट से न सिर्फ उस शख्स की बल्कि उसके नाबालिग बेटे की भी पहचान उजागर हो गई। हालांकि, कुछ घंटों बाद जुबैर ने वीडियो हटा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles