गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में रविवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी के दिल को दहला दिया। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति अब भी लापता है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 15 लोग सीहागांव (थाना मोतीगंज क्षेत्र) से बोलेरो में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे। उनमें से नौ लोग एक ही परिवार से थे।

कैसे हुआ हादसा?
हादसा इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल पर हुआ। हादसे के वक्त हल्की बारिश हो रही थी और सड़क पर फिसलन थी। बताया जा रहा है कि नहर के किनारे की सड़क बहुत संकरी थी। जब बोलेरो उस पुल से गुजर रही थी, तो अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। गाड़ी पूरी तरह पानी में समा गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

मौके पर मची चीख-पुकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे एक जोरदार आवाज़ सुनाई दी। जब लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बोलेरो गाड़ी नहर में डूबी हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी 12 लोग गाड़ी में फंसे रहे।

एनडीआरएफ ने निकाले शव
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पानी में डूबी गाड़ी से शव निकाले जाने लगे। शवों को एक-एक कर जब बाहर निकाला गया, तो वहां मौजूद हर शख़्स कांप उठा। लाशों का ढेर लग गया था। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

एक लापता, रेस्क्यू जारी
घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायल बचे लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है। सीहागांव गांव में मातम का माहौल है। एक ही परिवार के नौ लोगों की एक साथ मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। घरों में चीख-पुकार मची हुई है। जो सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने गए थे, वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। श्रद्धा और आस्था से भरी वह यात्रा अब दर्दनाक स्मृति बनकर रह गई है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *