Site icon ISCPress

गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

गोंडा में जलाभिषेक को निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में रविवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी के दिल को दहला दिया। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति अब भी लापता है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 15 लोग सीहागांव (थाना मोतीगंज क्षेत्र) से बोलेरो में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे। उनमें से नौ लोग एक ही परिवार से थे।

कैसे हुआ हादसा?
हादसा इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल पर हुआ। हादसे के वक्त हल्की बारिश हो रही थी और सड़क पर फिसलन थी। बताया जा रहा है कि नहर के किनारे की सड़क बहुत संकरी थी। जब बोलेरो उस पुल से गुजर रही थी, तो अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। गाड़ी पूरी तरह पानी में समा गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

मौके पर मची चीख-पुकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे एक जोरदार आवाज़ सुनाई दी। जब लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बोलेरो गाड़ी नहर में डूबी हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी 12 लोग गाड़ी में फंसे रहे।

एनडीआरएफ ने निकाले शव
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पानी में डूबी गाड़ी से शव निकाले जाने लगे। शवों को एक-एक कर जब बाहर निकाला गया, तो वहां मौजूद हर शख़्स कांप उठा। लाशों का ढेर लग गया था। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

एक लापता, रेस्क्यू जारी
घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायल बचे लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है। सीहागांव गांव में मातम का माहौल है। एक ही परिवार के नौ लोगों की एक साथ मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। घरों में चीख-पुकार मची हुई है। जो सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने गए थे, वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। श्रद्धा और आस्था से भरी वह यात्रा अब दर्दनाक स्मृति बनकर रह गई है।

Exit mobile version