महाराष्ट्र के गौरव का अपमान करने वालों के साथ है भाजपा नेता: संजय राउत

महाराष्ट्र के गौरव का अपमान करने वालों के साथ है भाजपा नेता: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी पार्टी और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच झगड़े के बीच रविवार को आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या भाजपा नेतृत्व उन लोगों का समर्थन कर रही है जो महाराष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान का अपमान करते हैं।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं के अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह जैसे केंद्रीय नेताओं ने कथित तौर पर राणे को फोन करने उनका समर्थन किया था।

शिवसेना सांसद ने पूछा: “अगर ये सच है तो यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान और गौरव का अपमान है। महाराष्ट्र के स्वाभिमान और स्वाभिमान का अपमान करने वालों के समर्थन में दिल्ली क्यों खड़ी है?

बता दें कि भाजपा सांसद राणे को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भारत की स्वतंत्रता के वर्ष की अज्ञानता के लिए थप्पड़ मारने की टिप्पणी की थी ।

राणे की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ शहरों में भाजपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की और राणे के समर्थकों से भिड़ गए थे ।

शिवसेना सांसद राउत ने राणे और उनके बेटों पूर्व सांसद नीलेश राणे और भाजपा विधायक नितेश राणे पर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ “अपमानजनक और असंसदीय” भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

राउत ने ‘सामना’ के साप्ताहिक कॉलम लिखा, “एक केंद्रीय मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने की बात कर रहा था और भाजपा नेता असहाय होकर इधर-उधर देख रहे थे।”

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राउत ने राणे की गिरफ्तारी को भाजपा नेताओं द्वारा कानूनी रूप से असंवैधानिक करार दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि “किसी को भी पीएम, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के पदों का अपमान करने का अधिकार नहीं है लेकिन राणे अक्सर इस अपराध को अंजाम देता रहा है। अगर किसी को लगता है कि इस संबंध में कार्रवाई करना अपराध है तो ये संविधान का अपमान करने जैसा है।

राउत राणे के बेटो पर प्रहार करते हुए कहा कि राणे के बेटों ने अपने पिता के राजनीतिक करियर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “राणे के बेटों के कारण फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल (महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख) का भी यही हश्र होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles