बीजेपी की विभिन्न वर्गों के लिए न तो कोई नीति है और न ही नीयत: कमलनाथ
लोकसभा चुनाव 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाते भटकाते अब वो ख़ुद ही भटक गई है। इसी के साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बीजेपी को गुमराह पार्टी बताते हुए कहा है कि बीजेपी की विभिन्न वर्गों के लिए न तो कोई नीति है और न ही नीयत।
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी लेकिन भटकाते-भटकाते अब ख़ुद ही भटक गई है। इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाभी सौंपने वाले हैं। भाजपा का नेतृत्व देश के किसान, नौजवान, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक या किसी वर्ग के बारे में कोई भी नीति या नीयत स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। ऐसी गुमराह पार्टी से देश की रक्षा करने के लिए भारत के नागरिक तैयार हैं। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।’
उन्होंने आगे कहा, बीजेपी शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी लेकिन भटकाते-भटकाते अब खुद ही भटक गई है। इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को कमल नाथ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने भाजपा पर संविधान बदलकर आरक्षण छीनने का आरोप लगाया था।
बता दें कि कांग्रेस विकास, बेरोज़गारी, ग़रीबी, महिला उत्पीड़न, संविधान बचाने, आरक्षण, जातिगत जनगणना जैसे कई मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में है। वो बीजेपी पर समाज को मज़हब के नाम पर बाँटने का आरोप लगा रही है साथ ही उसका कहना है कि भाजपा झूठ आधारित राजनीति करती है। एक दिन पहले ही पीएम मोदी के अंबानी अडाणी को लेकर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस उनपर हमलावर है।
राहुल गांधी ने कहा है कि लगता है मोदीजी घबरा गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी झूठ की राजनीति कर रही है औल समाज को बाँटने के लिए धर्म को आधार बना रही है। कमलनाथ बार बार कह रहे हैं कि भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो सिर्फ़ लोगों की भावनाओं को भड़काकर वोट हासिल करना चाहती है। अब एक बार फिर उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद भारत को शिक्षा, विज्ञान और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने बेशुमार काम किया है और आज भी वो विकास के नारे के साथ ही आगे बढ़ रही है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा