भाजपा और मोदी जी केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं: आतिशी

भाजपा और मोदी जी केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं: आतिशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के एक दिन बाद ही अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया केस खोल दिया है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का आरोप हैं कि चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने ईडी ने नौंवे समन पर रविवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कल शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत दे दी, मगर भाजपा और प्रधानमंत्री को यह हजम नहीं हो रहा है। ये लोग चाहते हैं कि केजरीवाल को किसी न किसी तरह केजरीवाल को जेल में डाल दो।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा को शायद लगने लगा है कि आबकारी मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे तो इन्होंने नया मामला खोल दिया है। हमें भी नहीं मालूम है कि ईडी ने जल बोर्ड के किस मामले में भेजा है। समन में डिटेल नहीं है। ईडी खुद आबकारी मामले को लेकर कोर्ट गई है तो उसे कोर्ट का तो इंतजार करना चाहिए।

ताजा मामले में दिल्ली सीएम को कल दो नोटिस भेजे गए हैं, आबकारी मामले में नौवां समन भेजा गया है और दिल्ली जल बोर्ड के एक मामले में पहला समन भेजा गया है। भाजपा और मोदी जी को कोर्ट का इंतजार नहीं है, वे किसी न किसी तरह केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं कि जिससे केजरीवाल लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं कर सकें।

गौरतलब है कि शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर दो शिकायतों पर अरविंद केजरीवाल को 15-15 हजार के मुचलके व 1-1 लाख रुपए की राशि पर जमानत दे दी।

इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई अब 1 अप्रैल को होगी। ED को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने के लिए कहा गया है। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि दस्तावेज की मांग कर मामले में देरी की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles