अलीगढ़, भाजपा ऑफ़िस में तोड़फोड़, मोदी, योगी के पोस्टर फाड़े

अलीगढ़, भाजपा ऑफ़िस में तोड़फोड़, मोदी योगी के पोस्टर फाड़े आने वाली 14 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलांयास करेंगे ।

अलीगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री और योगी के स्वागत के लिए तैयारियां भी तेज़ी से चल रही हैं।

मोदी, योगी के आने से पहले ही भाजपा ऑफ़िस में इन्हीं तैयारियों के बीच ख़बर आ रही है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफ़ी के BJP ऑफ़िस में कुछ लोगों ने घुस कर तोड़फोड़ कर दी है, और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर और होल्डिंग भी फाड़ दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार इमरान सैफ़ी जल्द ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बनाए गए थे और उन्होंने भुजपुरा में अपना ऑफ़िस भी बनवाया था और वहीं पर वह BJP नेता संजय शर्मा के साथ प्रधानमंत्री रैली की तैयारी कर रहे थे।

महानगर अध्यक्ष सैफ़ी ने आरोप लगाया कि हमारी मीटिंग के दौरान इलाक़े के बाबू और सिद्दीक वग़ैरह वहां आए और ऑफ़िस का समान फेंकने लगे, और फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर भी फाड़ दिए, साथ ही धमकी दी गई कि आगे से अगर यहां मीटिंग हुई तो इस ऑफ़िस को बम से उड़ा दिया जाएगा।

हालांकि इस मामले की ख़बर मिलते ही पुलिस पहुंच गई लेकिन उससे पहले आरोपी भाग चुके थे जिसके बाद कोतवाली में नामज़द मुक़दमा दर्ज हुआ और CO ने बताया कि आरोपियों की खोज जारी है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि अलीगढ़ में विश्व प्रख्यात यूनिवर्सिटी मौजूद है लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर 2019 में जनता के सामने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles