मुस्लिम भावनाओं को भड़का कर भाजपा को फायदा पहुंचाने वालों से होशियार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को गति दे दी है।
मुस्लिम भावनाओं को भड़का कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना करने वाले असदुद्दीन ओवैसी पर अब अपरोक्ष रूप से पीस पार्टी ने भी हमला बोला है।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब सर्जन में प्रेस के लिए जारी किए गए बयान में कहा है कि मुसलमानों का वोट प्राप्त करने के लिए एक पार्टी मुसलमानों की भावनाओं को भड़का कर उनके वोट काटते हुए बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। मुसलमानों को इस से होशियार रहने की जरूरत है और ऐसी पार्टी को वोट करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको तथाकथित मुस्लिम नेतृत्व के बजाय तथाकथित सेक्युलर और भाजपा की नीतियों एवं मुस्लिम विरोधी रवैयों के खिलाफ अभियान चलाना है।
डॉक्टर अय्यूब सर्जन ने कहा कि भाजपा को पीस पार्टी खतरा था और भाजपा सरकार ने सिर्फ एक पोस्टर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालते हुए NSA लगा दिया, जबकि एक अन्य राजनीतिक दल है, जो खुलेआम मुसलमानों की भावना को भड़काता है। उसके खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती क्योंकि उस पार्टी से भाजपा को फायदा पहुंचता है।
डॉक्टर अय्यूब सर्जन ने कहा कि तथाकथित पार्टी मुसलमानों की हमदर्द होने का दावा तो करती है लेकिन अन्य मुस्लिम दोनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना नहीं चाहती। इस पार्टी का एकमात्र उद्देश्य मुस्लिम भावनाओं को भड़का कर उनके वोट काटते हुए भाजपा को फायदा पहुंचाना है। डॉक्टर अयूब ने दावा किया कि पीस पार्टी के बगैर किसी भी सेक्युलर दल के लिए सत्ता में आना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह भी रुझान देखने में आ रहा है कि इस बार तथाकथित सेक्युलर दल मुसलमानों के बीच में नहीं जा रहे हैं बल्कि वह भी भाजपा के रास्ते पर ही आगे बढ़ रहे हैं। वह मुसलमानों का नाम लेते हुए भी डर रहे हैं कि कहीं उनके इस कदम से हिंदू वोटर नाराज ना हो जाएँ जबकि यहां की 85% जनता सेक्युलर है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी की खुली पॉलिसी है कि सबको साथ लेकर चलना है। पीस पार्टी किसी के जज्बात एवं भावनाओं को ठेस पहुंचा कर राजनीति नहीं करती बल्कि हम सब का सम्मान करते हैं।
डॉ अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी के साथ सभी जाति एवं धर्म के लोग जुड़े हुए हैं लेकिन एक अन्य दल है जो घूम घूम कर लोगों की भावनाओं को भड़का कर मुसलमानों को उकसाने का काम कर रहा है। उसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है वोट काटो और भाजपा को फायदा पहुंचाओ। उन्होंने मतदाताओं विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि भावनाओं को भड़काने वाले लोगों के विरुद्ध उठ खड़े हों और उक्त दल को वोट ना दें । ऐसा ना हो कि भावनाओं में बहकर बाद में पछताना पड़े।