पीएम मोदी की रैली में फंसी एम्बुलेंस, बच्ची की जान लगी थी दांव पर

पीएम मोदी की रैली में फंसी एम्बुलेंस, बच्ची की जान लगी दांव पर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सारी पार्टियां अगले मुख्यमंत्री पद के लिए मेहनत कर रही हैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के ज़्यादातर बड़े और दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

आज देश के पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे हैं। जहाँ उन्होंने एम्स का उद्घाटन भी किया है।

वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर से ही भाजपा के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे भाजपा के कुप्रबंधन की झलक देखने को मिली।

देश की मशहूर पत्रकार अनमोल प्रीतम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के कारण गोरखपुर में एंबुलेंस भी नहीं निकल पा रही है।

एम्बुलेंस में एक बेटी और मां है. बेटी की हालत बहुत खराब है. अगर इस बेटी को कुछ हो गया जिम्मेदारी कौन लेगा? @gorakhpurpolice मदद किजिए।

वायरल हुई वीडियो में एक महिला कह रही है कि एम्बुलेंस को निकालने में मदद कीजिए। मेरी बेटी का एक्सीडेंट हुआ है और उसकी हालत काफी गंभीर है।

बता दे कि गोरखपुर में पीएम मोदी की रैली के कारण पूरे शहर में हर तरफ लंबा लंबा जाम लगा था जिस जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई जाम के कारण एम्बुलेंस को निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही है और एम्बुलेंस में सवार बच्ची की जान दांव पर लगी हुई है।

गौर तलब है कि ट्रैफिक को निकालने के विपरीत गोरखपुर पुलिस और प्रशासन पीएम मोदी की रैली के इंतज़ामों में व्यस्त है। और कोई भी ट्रैफिक से निकालने के लिए कोई मदद नहीं कर रहा था। सबसे बडी चीज़ ये है कि इस ट्रैफिक जाम के समय वहां पर कोई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ही मौजूद नहीं है। जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles