अंबिका ने कुर्सी ठुकराई, अमरिंदर बोले सिद्धू को नहीं बनने देंगे सीएम

अंबिका ने कुर्सी ठुकराई, अमरिंदर बोले सिद्धू को नहीं बनने देंगे सीएम  पंजाब में आंतरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भी खींचतान जारी है।

अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री पद संभालने से इनकार कर दिया है जबकि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए अड़ गए हैं।

पंजाब की कमान किसे सौंपी जाएगी इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस आलाकमान पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए फार्मूले के साथ आगे बढ़ना चाहता है।

पंजाब में इस बार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे। सूत्रों की माने तो पंजाब कांग्रेस की कमान संभालने वाले सिद्धू पंजाब की कमान भी अपने हाथों में लेना चाहते हैं। वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए अड़े हुए हैं।

पंजाब में सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान रविवार को कोई अंतिम निर्णय लेगा। कहा जा रहा है कि अगर पंजाब में मुख्यमंत्री सिख समुदाय से हुआ तो उपमुख्यमंत्री पद हिंदू को दिया जाएगा और अगर मुख्यमंत्री पद किसी हिंदू नेता के पास जाता है तो उप मुख्यमंत्री सिख होगा।

पंजाब में जारी सियासी खींचतान को लेकर दिल्ली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कैसे वेणुगोपाल के बीच बड़ी बैठक हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू की नियुक्ति की चर्चा के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह देश की खातिर नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी हाल में पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

उन्होंने कहा कि वह उसका विरोध करेंगे। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सिद्धू के खास दोस्ताना संबंध हैं, वहीं पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ भी सिद्धू के संबंध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles