अखिलेश का ऐलान, 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे!!! जाने क्या है वजह
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो अगला यानी 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरुआती महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियों में सभी पार्टियां लग गई हैं हर पार्टी अपने वादों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उनके और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन तय हो गया है. बस सीटों का बटवारा बाक़ी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है ‘RLD संग हमारा गठबंधन पक्का हो गया है. सब सीट शेयरिंग होनी है.’ घोर तलब है कि अखिलेश का ये बयान ऐसे वक्त में आया था जब रविवार को RLD के जयंत चौधरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले थे. इससे यूपी में गठबंधन का समीकरण बदलने के कयास लगाए जा रहे थे.
जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या वो शिवपाल यादव की पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर सकती है ? इस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्हें और उनके साथियों को उचित सम्मान दिया जाएगा.’