हरियाणा के नूंह में एक्सप्रेसवे पर, बस में आग लगने से 8 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत
हरियाणा के नूंह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। बस में सवार सभी लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। बस में आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।
घटना पर गुरुग्राम लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने दुख जताया
हरियाणा के नूंह बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत पर कांग्रेस नेता और गुरुग्राम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना में नौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग आग में जलने से घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे तीर्थयात्री थे। मैं घोयलों को देखने असप्ताल जा रहा हूं। बता दें हादसे में सभी घायलों को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बस में सवार श्रद्धालु चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले हैं। जो धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखी। उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। तब तक आग ने बस को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे लोगों तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जरी। बस में आग कैसे लगी, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा