ISCPress

हरियाणा के नूंह में एक्सप्रेसवे पर, बस में आग लगने से 8 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत

हरियाणा के नूंह में एक्सप्रेसवे पर, बस में आग लगने से 8 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत

हरियाणा के नूंह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। बस में सवार सभी लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। बस में आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।

घटना पर गुरुग्राम लोकसभा सीट कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने दुख जताया
हरियाणा के नूंह बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत पर कांग्रेस नेता और गुरुग्राम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना में नौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग आग में जलने से घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे तीर्थयात्री थे। मैं घोयलों को देखने असप्ताल जा रहा हूं। बता दें हादसे में सभी घायलों को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बस में सवार श्रद्धालु चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले हैं। जो धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखी। उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने बस नहीं रोकी तो उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। तब तक आग ने बस को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसे लोगों तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जरी। बस में आग कैसे लगी, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version