कंगना ने चोरी की है, नहीं दबा पाएंगी मेरी आवाज़

कंगना ने चोरी की है, नहीं दबा पाएंगी मेरी आवाज़  कंगना रनौत का विवादों से पुराण नाता है एक के बाद एक केस झेल रहीं कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

कंगना के खिलाफ कॉपीराइट केस में FIR दर्ज करा चुके लेखक-रिसर्चर आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ मर्चा खोलते हुए साफ कहा है कि कंगना के पासपोर्ट केस में उनको इसलिए पार्टी बनाया गया है क्योंकि उन्होंने संगीन धाराओं में उनके खिलाफ केस किया है। जिनमें गैरजमानती धाराओं में गिरफ्तारी का प्रावधान भी है।

कंगना रनौत के वकीलों के हाईकोर्ट में इसलिए पसीने छूटे हुए हैं कि इस तरह के मामले कंगना का पासपोर्ट अटका सकते हैं। आशीष कौल का साफ कहना है कि पिछले छह साल से वो अपनी किताब दिद्दा : द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर पर रिसर्च कर रहे थे। उन्होंने जो फैक्ट्स अपनी किताब में लिखे हैं वो उनकी छह साल की मेहनत का निचोड़ है।

कंगना को हिंदी वर्जन का फॉरवर्ड लिखने के लिए उन्होंने अपनी किताब का कंटेंट भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि दिद्दा वो शूरवीर महारानी थीं जिन्होंने महमूद गजनवी को एक नहीं बल्कि दो बार हराकर खदेड़ दिया था।

इस स्टोरी को पढ़ने के बाद कंगना ने एक ट्टवीट करके इस बात का ऐलान कर दिया था कि अब वो दिद्दा पर बेस्ट इस कहानी पर फिल्म बनाएंगी। इस बारे में न तो कंगना ने और न ही उनकी टीम में से किसी ने आशीष से पूछना या उनको बताना तक उचित नहीं समझा।

इस मुद्दे पर कंगना को चिट्ठी भेजकर आशीष ने सफाई मांगी तो उनकी तरह से महीनों तक कोई जवाब नहीं आया। हारकर अपनी बात रखने के लिए आशीष को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा जिसके बाद कंगना के खिलाफ केस दर्ज हुआ। कंगना की मुश्किलें क होने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी कहना मुश्किल है कि वह इस मामले में अपनी बात कैसे रखेंगी क्योंकि फिल्म का ऐलान वो कर चुकी हैं। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles