ईरान का ऑयल टैंकर जिसने अमेरिका को दुनिया भर में अपमानित कर दिया

ईरान का ऑयल टैंकर जिसने अमेरिका को दुनिया भर में अपमानित कर दिया दुनिया भर की मीडिया विशेषकर मीडिल ईस्ट में ओमान सागर में ईरान और अमेरिका के बीच हुआ एक टकराव चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

ईरान के एक ऑयल टैंकर को लेकर अमेरिका और ईरान आमने-सामने आ गए जिसमें ईरान ने एक बार फिर अमेरिका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। घटनाक्रम कुछ यूँ हुई कि ओमान सागर में अमेरिका ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका और उस पर लदे तेल को एक अन्य आयल टैंकर पर लाद कर दिनदहाड़े समुद्री लूट अंजाम दी लेकिन ईरान अमेरिका की इस कार्रवाई पर चुप नहीं बैठा और ईरान के शक्तिशाली आईआरजीसी बल की नौसेना ने समय रहते मैदान में उतर कर अमेरिका की इस समुद्री लूट के अरमान पर पानी फेर दिया।

अमेरिका ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। पिछले लगभग 40 वर्षों से अमेरिका और ईरान आमने-सामने हैं और अमेरिका ईरान को घुटनों पर लाने के लिए किसी भी हथकंडे को अपनाने में संकोच नहीं करता है, चाहे वो हालिया डकैती की ही घटना हो जिसमे उसे बुरी तरह विफल होना पड़ा।

ईरान की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने के लिए उसने ईरान के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों को धता बताते हुए ईरान का तेल निर्यात हाल ही में फिर से बढ़ने लगा है। अमेरिका ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर लगातार दबाव डालता रहा लेकिन अब जब अमेरिकी दबाव काम नहीं आ रहा है तो वह सीधे ईरान के तेल को लूटने के दुस्साहस पर उतर आया है।

माजरा कुछ ऐसे हुआ कि अमेरिका ने ईरान का तेल लेकर जा रहे हैं एक ऑयल टैंकर को ओमान सागर में अपने कब्जे में लिया और उस पर लदे तेल को दूसरे टैंकर में लाद कर उसे एक अज्ञात मकसद की ओर रवाना कर दिया।

अमेरिका की इस हरकत की खबर होते ही हैं आईआरजीसी बल ने हेलीकॉप्टरों की मदद से अपने जवानों को अमेरिकी ऑयल टैंकर पर उतारते हुए अपने नियंत्रण में लिया और ईरानी जवान ऑयल टैंकर को ईरान की जल सीमा में ले आए। हालांकि इस बीच घटनास्थल के निकट मौजूद अमेरिका के युद्धपोतों ने ईरानी सेना को रोकने की कोशिश की लेकिन ईरान की ओर से कड़ी चेतावनी के बाद अमेरिकी सेना मूकदर्शक बन गयी और ख़ामोशी से घटनास्थल से दूर चली गई।

कहने को तो यह समुद्री डकैती या ईरान के ऑयल टैंकर से तेल चुराने की मामूली सी घटना है लेकिन सच्चाई यह है कि अमेरिका के सारे प्रयासों के बावजूद भी ईरान उस पर भारी पड़ रहा है और उसके प्रतिबंधों एवं दबाव के बावजूद भी लगातार तेल निर्यात बढ़ा रहा है।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में अमेरिका कह चुका था कि वह ईरान के तेल निर्यात को शून्य पर पहुंचा कर दम लेगा लेकिन ट्रम्प का कार्यकाल खत्म हो गया और ईरान का तेल निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

बाइडन के तमाम दावों और वार्ता की इच्छा के बावजूद ट्रम्प कार्यकाल में ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध जारी हैं। बाइडन प्रशासन एवं अमेरिका और उसके सहयोगी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ईरान का तेल निर्यात ना बढ़ सके लेकिन अमेरिका को अपनी तमाम नीतियों एवं पाबंदियों में नाकामी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी निरंतर नाकामियों से हताश अमेरिका अब समुद्री लूट जैसी नीच हरकतों पर उतर आया है।

Gayyur Alam

popular post

बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी

बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *