अमेरिका  कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा: फाउची

अमेरिका  कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा: फाउची

ऐसे तो पूरी दुनिया मे कोरोना वाइरस ने तबाही मचा रखी है लेकिन दुनिया का सब से तरक़्क़ी समझा जाने वाला अमेरिका पिछले एक साल से ज़्यादा से कोरोना से उभर नही पाया है जिससे अमेरिका  कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, ये बात अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कही है।

CSIS से बात करते हुए शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि फिलहाल कोविड को  खत्म करना वास्तविक नहीं है और “ओमिक्रॉन, अपनी असाधारण, अभूतपूर्व क्षमता के साथ अंततः करीब-करीब हर किसी तक पहुंच रहा है.

शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक का ये भी मानना है कि “वायरस की संक्रामकता, नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति और काफी संख्या में लोगों का टीकाकरण न होने को देखते हुए हम वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं.”
गौर तलब है कि अमेरिका ने अभी तक आने देश सम्पूर्ण टीकाकरण नही है जबकि वो देश जिन पर अमेरिका ने वैक्सीन न देने के लिए पाबंदियां लगाई थी उन देशों ने अपने आने देशों में सम्पूर्ण टीकाकरण कर लिया है।

शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने ये भी कहा है कि वैक्सीन  लेने वाले सुरक्षित तो है लेकिन संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता घट रही है

फाउची ने कहा, “लेकिन जैसा कि ओमिक्रॉन के मामले ऊपर और नीचे जा रहे हैं. उम्मीद है कि देश एक नए चरण में प्रवेश करेगा

बता दें कि अमेरिका में फिलहाल एक  दिन में करीब 10 लाख संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं और करीब 1.5 लाख लोग अस्पताल में हैं तथा रोज 1,200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles