भाजपा को एक और झटका, लापता विधायक ने कही सपा में जाने की बात

भाजपा को एक और झटका, लापता विधायक ने कही सपा में जाने की बात,

चुनाव क़रीब आते ही भाजपा को एक के बाद एक झटका लग रहा है अब भाजपा के एक लापता विधायक ने भी सपा में जाने की बात कही है।

चुनाव नज़दीक आते ही जहां सभी पार्टियां अपना दमखम झोक रही है लेकिन भाजपा के लिए एक एक झटका लग रहा है कल स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद भाजपा को एक और झटका लगा है.

बिधूना के विधायक विनय शाक्य जिनके लापता होने की बात परिवार ने कही थी, उनका बयान सामने आया है. जिसमे विनय शाक्य ने लापता या अपहरण की बात को गलत बताते हुए कहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जाएंगे. हालांकि, अबतक मौर्य का खुद सपा में जाना साफ नहीं है.

गौर तलब है कि बिधूना बिधायक विनय शाक्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने की सहमति जताई है. उन्होंने अपहरण होने की बात का खंडन किया है.

बता दें कि विनय शाक्य का स्वास्थ्य खराब है और पैरालयसिस होने के कारण वह साफ बोल नहीं पाते. अस्पष्ट शब्दों में ही शाक्य ने सपा में जाने की बात कही. इतना ही नहीं विनय शाक्य की मां और भाई ने अपहरण की बात का खंडन किया है. उन्होंने विनय की बेटी रिया के वीडियो को ही साजिश बताया है।

विनय शाक्य की बेटी रिया का मामला

भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया ने वीडियो  जारी किया था जिसमे उन्होंने पिता के अपहरण की बात कही थी और आने चाचा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके चाचा देवेश शाक्य उनके पिता को जबरदस्ती लखनऊ ले गए. रिया कहती हैं कि मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं. आप सबको ज्ञात होगा कि मेरे पिताजी को कुछ साल पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं. उनके बीमारी का फायदा उठा कर मेरे चाचा देवेश शाक्य ने उस वक़्त से ही उनके नाम पर अपनी व्यक्तिगत राजनीति की है और जनता का शोषण किया है. आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर सपा में शामिल करने के लिए लखनऊ ले गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles