डांस फ़ेस्टिवल के बाद सऊदी अरब में WOMEN’S CAMEL BEAUTY CONTEST का आयोजन

डांस फ़ेस्टिवल के बाद सऊदी अरब में WOMEN’S CAMEL BEAUTY CONTEST का आयोजन सऊदी अरब में जहां बहुत सी चीज़ें पहली बार हो रही हैं वहीं पहली बार महिलाओं ने अपने ऊंटों के साथ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया, हालांकि इससे पहले भी आयोजन होता रहा है लेकिन केवल मर्दों को भाग लेने की अनुमति थी।

इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली 27 साल की लामिया अल-रशीदी ने कहा उनके बचपन में ऊंटों में दिलचस्पी थी, उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में 40 ऊंट हैं, वहीं एक और युवती ने कहा कि सऊदी सरकार के महिलाओं के भाग लेने के फ़ैसले के बाद उन्होंने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का इरादा किया।

सऊदी में पहली बार आयोजित इस कॉन्टेस्ट में 40 महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें सबसे कम उम्र की 7 साल की मालाथ बिन्त इनाद थीं और इस बच्ची ने तीसरा ईनाम भी हासिल किया। 40 दिनों तक चलने वाला यह कॉन्टेस्ट पिछले महीने आरंभ हुआ था, इस कॉन्टेस्ट में शामिल 5 महिलाओं ने एक मिलियन रियाल लगभग 2 लाख 60 हज़ार डॉलर की ईनाम की राशि जीती।

सऊदी अरब में CAMEL BEAUTY CONTEST बेहद ख़ास प्रतियोगिता है, जिसमें ऊंट की ख़ूबसूरती को अलग अलग हिसाब से आंका जाता है, लेकिन ऊंट के होंट, गर्दन और कूबड़ का आकार अहम माना जाता है, इससे पूर्व दिसंबर में, कई प्रतिभागियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था क्योंकि उन्‍होंने अपने ऊंट को बोटोक्स का इंजेक्शन द‍िया था।

दुनिया भर में सऊदी अरब की छवि रूढ़िवादी बनी हुई है, और सऊदी अरब इसी के लिए पहचाना जाता है, और इसी के चलते वहां महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध थे, लेकिन हर तरफ़ से आरोप में घिरे सऊदी शासक इस तरह के फैसलों से ख़ुद को आरोपों से बरी करना चाहते हैं जबकि इनके अपराध इतने संगीन हैं कि यह कुछ भी कर लें उन अपराध से पीछा नहीं छुड़ा सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles