पुतिन बाइडन की मुलाक़ात, रूस अमेरिका के रिश्तों पर जमी धूल हटेगी?

पुतिन और बाइडन की बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात पर आखिर मोहर लग ही गई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जिनेवा में 16 जून को मुलाकात करेंगे।

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता लाने का प्रयास किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी।

व्हाइट हाउस ने कहा कि हम अमेरिका-रूस संबंधों में स्थिरता लाना चाहते हैं अतः दोनों नेता विवादित मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच यह यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद है।

पिछले सप्ताह आर्कटिक परिषद की बैठक के इतर आइसलैंड के रेकजाविक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोफ करते हुए कहा था कि अमेरिका मॉस्को के साथ अधिक स्थिर संबंध चाहता है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के खराब होते रिश्तों का कारण बताते हुए कहा था कि इन में यूक्रेन के पास रूसी सैन्य तैनाती का मुद्दा भी शामिल है।

लावरोफ़ और ब्लिंकेन यूक्रेन समेत ने सीरिया, आर्मेनिया-अजरबैजान संघर्ष और उन क्षेत्रों पर भी चर्चा की थी जिनमें दोनों पक्षों को फायदा हो सकता है। जिस में अफगानिस्तान, ईरान और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दे शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles