तालिबान के समर्थन में खुलकर आया पाकिस्तान, मदद मांग रहे हैं इमरान

तालिबान के समर्थन में खुलकर आया पाकिस्तान, मदद मांग रहे हैं इमरान अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान और तालिबान के संबंधों को लेकर दुनिया भर में चर्चा का बाजार गर्म है।

तालिबान के समर्थन में अब पाकिस्तान भी खुलकर सामने आ गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के लिए दुनिया भर से मदद मांगते हुए कहा कि मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व जगत को अफगानिस्तान के साथ जुड़ना चाहिए और युद्ध झेल रहे इस देश में शरणार्थी संकट को रोकने के लिए स्थिरता प्रदान करने चाहिए।

यही नहीं कि पाकिस्तान ने तालिबान शासन को मान्यता दी हुई है बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के प्रमुख हामिद अफगानिस्तान पहुंचे हुए हैं।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार इमरान खान ने अफगानिस्तान में आर्थिक स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान की मदद करें।

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के साथ अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर चर्चा करते हुए इस देश में मानवीय स्थिति पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत पर बल दिया।

इमरान खान का कहना है कि इस से यही नहीं कि इस देश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि अफ़ग़ान नागरिकों का बड़े पैमाने पर पलायन भी रोका जा सकता है।

इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान में पिछले 40 साल से जारी संकट को समाप्त करने का समय आ गया है। यह अवसर है जब हम इस देश में स्थाई शांति, सुरक्षा और समृद्धि हासिल करने में अफगान नागरिकों की मदद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles