उत्तर कोरिया ने मलेशिया से अपने संबंध खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि मलेशिया की अदालत ने अमेरिका के दबाव में आकर जो फैसला लिए हम उसका विरोध करते हुए अपने संबंध खत्म करने की घोषणा करते हैं।
स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मलेशिया की अदालत ने जो फैसला लिया है वह अमेरिका के दबाव का नतीजा है और हम उसके विरोध में मलेशिया से अपने कूटनीतिक संबंध खत्म करते हैं।
उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया है कि इस मामले में पर्दे के पीछे अमेरिका का हाथ है उसे इस हरकत का भुगतान करना होगा । याद रहे कि मलेशिया के एक न्यायलय की ओर से उत्तरी कोरिया के एक नागरिक को धनशोधन के आरोप में अमेरिका को सौंपे जाने का आदेश दिया गया है। उत्तरी कोरिया का मानना है कि यह फैसला अमेरिका के दबाव में आकर लिया गया है।
अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने सितंबर 2020 को एक बयान जारी करके उत्तरी कोरिया के दो नागरिकों और मलेशिया के एक नागरिक पर अमेरिकी प्रतिबंधों का हनन करने, धनशोघन और बैंकों में धांधली करने का आरोप लगाया था। अमेरिका के निशाने पर आए उत्तरी कोरिया के मान कूल म्युंग पिछले कई वर्षों से मलेशिया में रह रहे थे। जिन्हे अमेरिका की ओर लगाए गए आरोपों के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया था।