रूसी सेना के सामने यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने डाले हथियार

रूसी सेना के सामने यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने डाले हथियार

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच यूक्रेन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा करते हुए कहा है कि रूसी सेना के आगे यूक्रेन की एक पूरी ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मारियुपोल में 1026 यूक्रेन सैनिकों ने रूसी सेना के आगे हथियार डाल दिए हैं, वहीँ यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हमें अपनी सेना की किसी ब्रिगेड की ओर से सरेंडर किए जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

कहा जा रहा है कि अगर रूसी सेना मारियुपोल के अज़ोवस्टल इंडस्ट्रियल डिस्ट्रिक्ट पर कब्जा कर लेती है तो पूरे मारियुपोल पर उसका नियंत्रण हो जाएगा। यह क्षेत्र रूस के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं रूस इस क्षेत्र पर कब्जा करके अलगाववादियों के कब्जे वाले यूक्रेन के पूर्वी इलाके से क्रीमिया तक सीधा मार्ग बनाना चाहता है।

राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन सेना के 162 अधिकारियों समेत सेना के 1026 जवानों ने हथियार डाल दिए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक मिलिशिया यूनिट्स और रूसी सैनिकों के सफल अभियान के चलते 1026 सैनिकों ने अपनी मर्जी से हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि अभी तक यूक्रेन की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़्यानिक ने कहा है कि हमें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। पूरी ब्रिगेड के सरेंडर करने की घटना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आत्मसमर्पण करने वाली ब्रिगेड की ओर से सोमवार को कहा गया था कि वह मारियुपोल में अंतिम लड़ाई की तैयारी कर रही है। यह लड़ाई मौत या क्षेत्र पर कब्जे के साथ खत्म होगी, क्योंकि हमारे सैनिकों के पास गोला-बारूद नहीं है। सभी संसाधन भी खत्म हो गए हैं।

बता दें कि यूक्रेन को युद्ध क्षेत्र बनाने वाले जेलेंस्की ने मारियुपोल की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा था कि संभवत यहां हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। रूस इस इलाके में नए सिरे से सैन्य अभियान शुरू करने के लिए हजारों सैनिकों को भेज रहा है। यहां 10000 नागरिक फंसे हुए हैं जिनके पास खाना पानी खत्म हो गया है। चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव भी अज़ोवस्टल में मौजूद यूक्रेन सैनिकों से हथियार डालने की अपील कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles