सीरिया के बाद यूक्रेन में भी रूस का सर दर्द बनेंगे चेचेन आतंकी
पिछले एक दशक से आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध कर रहे सीरिया में चेचन आतंकियों की बर्बरता को दुनिया ने देखा था। अब खबर आ रही है कि सीरिया से आतंकवादियों की टोलियां यूक्रेन में उतारी जा रही हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए लगभग 2 हफ्ते हो रहे हैं। रूस ने यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों को अपने अधीन ले लिया है वहीं अब रूसी सेना कीव का घेरा तंग करते हुए राजधानी पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है।
ऐसे में खबर आ रही है कि यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन सेना की ओर से चेचन आतंकी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इससे पहले चेचन्या के राष्ट्रपति रमजान कादिरोव ने कहा था कि चेचन्या की सेना यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से भाग लेगी, लेकिन आपको बता दें कि वर्तमान में भी चेचेन लड़ाके दोनों ओर से युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं।
क्रूर युद्ध और अपनी बर्बरता के लिए कुख्यात चेचन आतंकियों को सीरिया युद्ध में लोगों ने लड़ते और आतंक फैलाते हुए देखा है। इससे पहले रूस और चेचन्या युद्ध में भी रूस और चेचन एक दूसरे के विरुद्ध संघर्षों में शामिल रहे हैं। चेचन्या युद्ध समाप्त होने के बाद कुछ लड़ाके रूस के पाले में चले गए तो रूस के विरोधी खेमे में भी चेचेन विद्रोहियों की एक बड़ी संख्या अभी तक मौजूद है। यही कारण है कि यूक्रेन युद्ध में दोनों और से चेचन लड़ाके युद्ध के मैदान में नजर आ रहे हैं।
चेचन युद्ध में रूस के खिलाफ मोर्चा संभाल चुके अहमद ज़काएव ऐसा ही एक नाम है। यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर अहमद ने कहा कि हम यूक्रेन की रक्षा करने के लिए रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। यूक्रेन में रह रहे चेचन कार्यकर्ता अली बकेव ने कहा कि चेचन्या की दो बटालियन शेख मंसूर बटालियन और दजोखर दुदायेव पहले से ही यूक्रेन में रूस के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। दोनों बटालियन कीव की रक्षा के लिए तैनात हैं।
2014 में भी चेचन्या की कुख्यात बटालियन क्रीमिया युद्ध में रूस के खिलाफ मोर्चा संभाल चुकी है। याद रहे यूक्रेन से भारी संख्या में लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है वहीं कुछ आम नागरिक हथियार उठाकर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा संभाले हुए हैं।
रूस के खिलाफ हथियार उठाने वाले लोगों का कहना है कि हम अकेले यूक्रेन के लिए जंग नहीं लड़ रहे हैं बल्कि हम पूरे यूरोप की आजादी और लोकतंत्र के लिए युद्ध कर रहे हैं। चेचन आतंकियों ने कहा है कि अगर यूक्रेन के लोग रूस के खिलाफ संघर्ष करना चाहते हैं तो हम उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा