दुबई विश्व एक्सपो में हुआ चीनी मंडप दिवस का आयोजन

दुबई विश्व एक्सपो में हुआ चीनी मंडप दिवस का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में जारी दुबई विश्व एक्सपो में चीनी मंडप दिवस आयोजित हुआ।

दुबई विश्व एक्सपो में चीनी मंडप दिवस के आयोजन की जानकारी संयुक्त अरब अमीरात में स्थित चीनी राजदूत नी च्येन ने दी। इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामले के राज्य मंत्री, दुबई विश्व एक्सपो की अध्यक्ष रीम अल हाशिमी, संयुक्त अरब अमीरात के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय विकास मामले में सहायक मंत्री सुल्तान शमशी आदि लोग उपस्थित थे।

शमशी ने अपने भाषण में चीनी मंडप में आयोजित प्रदर्शनी और प्रदर्शन का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि इधर के सालों में “बेल्ट एंड रोड” पहल ने संयुक्त अरब अमीरात और चीन को राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में फलदायी सहयोग करने में सक्षम बनाया है। मौजूदा विश्व एक्सपो के आयोजन से दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान एवं सहयोग ज्यादा घनिष्ठ होगा। इससे संयुक्त अरब अमीरात-चीन संबंध का नया अध्याय जोड़ा जाएगा।

चीनी राजदूत नी च्येन ने चीनी उप प्रधानमंत्री हू छुनहुआ द्वारा भेजे गए बधाई संदेश को पढ़ा। बधाई संदेश में कहा गया है कि चीन संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर राजनीतिक और आपसी विश्वास को बढ़ावा देना चाहता है। “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण की रूपरेखा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना चाहता है, और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध के विषय को और समृद्ध बनाना चाहता है, ताकि दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।

चीनी मंडप दिवस की गतिविधि में चीनी कलाकारों ने विश्व एक्सपो की यात्रा करने आए दर्शकों के सामने रंगारंग सांस्कृतिक प्रदर्शन की प्रस्तुति दी। बता दें कि मौजूदा विश्व एक्सपो में चीनी मंडप का नाम ‘चीनी राष्ट्र का प्रकाश’ है, जिसकी थीम “मानव जाति के साझे भाग्य वाले समुदाय का निर्माण- नवाचार और अवसर” है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles