अफ़ग़ानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिका का बोरिया बिस्तर गोल

अफ़ग़ानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिका का बोरिया बिस्तर गोल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में अमेरिका की सैन्य उपस्थिति की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा है कि

अफगानिस्तान में हमारी 20 साल पुरानी सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है। अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि युद्धग्रस्त अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी नहीं है।

अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल तक चली सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है। याद रहे कि अमेरिका ने 31 अगस्त की समय सीमा तय करते हुए अफ़ग़ानिस्तान से अपने समस्त सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने तय समय सीमा के भीतर अपने सैनिकों की सुरक्षित वापसी पर सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

बाइडन ने कहा कि अभी के लिए मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि योजना के अनुसार हमारे अभियान को सकुशल खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद सभी कमांडरों एवं सैन्य अधिकारियों ने सर्वसम्मति से सिफारिश की थी।

बता दें कि इस से पहले तालिबान ने भी अमेरिका को तय समय सीमा के भीतर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी। तालिबान ने स्पष्ट कहा था कि निर्धारित समय सीमा में किसी प्रकार की ढील होगी न ही मोहलत दी जा जाएगी।

अगर अमेरिका तय समय सीमा के भीतर अफ़ग़ानिस्तान से नहीं निकलता तो उसे इसके गंभीर नतीजे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles