ऑस्ट्रेलिया में इस्लामिया कॉलेज और डेनमार्क में मस्जिद पर हमला

मानवाधिकार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए स्वर्ग कहलाने वाले यूरोप से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तक में आए दिन इस्लाम फोबिया की आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं।

ताज़ा मामला डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया का है। घटनाक्रम के अनुसार डेनमार्क में एक मस्जिद को निशाना बनाकर हमला किया गया और मस्जिद की दीवार पर अपमान जनक बातें लिखी गयी। रिपोर्ट के अनुसार जर्मन डेनमार्क सीमा पर स्थित इस तुर्क मस्जिद को शुक्रवार रात से शनिवार सुबह 11 बजे के बीच हमले का निशाना बनाया गया और रसूले इस्लाम के लिए अपमानजनक लिटरेचर रखा गया था।

याद रहे कि फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने कट्टर इस्लामवाद विरोधी मुहिम का डेनमार्क ने भी समर्थन किया था और इन हमलों को इसी कड़ी में जोड़ कर देखा जा रहा है।

वहीँ ऑस्ट्रेलिया में भी सिडनी शहर के दक्षिण पश्चिम में स्थित इस्लामिया कॉलेज पर हमले की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार यह हमला मर्सिडीज़ पर सवार एक व्यक्ति ने किया जिसे पुलिस ने काफी मशक़्क़त के बाद बंदी बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × four =

Hot Topics

Related Articles