अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के खिलाफ अपने पुराने राग को अलापते हुए कहा कि वह परमाणु समझौते में लौटने का इच्छुक है लेकिन अब गेंद ईरान के पाले में है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के संबंध में हम स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि कूटनीतिक वार्ता के दरवाज़े खुले हुए हैं।
हमने परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं और उस पर अमल करने की यूरोपीय संघ की पेशकश का सकारात्मक जवाब दिया लेकिन ईरान ने अब तक सहयोग न करने का रास्ता अपनाया हुआ है ।
अमेरिकी मंत्री ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि गेंद ईरान के पाले में है। अब देखना होगा कि क्या ईरान कूटनीति का रास्ता अपना कर समझौते का पालन करने की ओर लौटते है या नहीं।
ब्लिंकेन ने कहा कि अगर यह न हुआ तो हम, ईरान से लंबी अवधि के समझौते की कोशिश करेंगे जिस में कुछ और विषय भी शमिल होंगे। जिस में पश्चिम एशिया के देशों को अस्थिर करने और ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम जैसे मामलों को शामिल किया जाएगा।
याद रहे कि ब्लिंकेन के दावों के विपरीत अमेरिका वह देश है जो इस समझौते का उल्लंघन करते हुए पहले समझौते से निकल गया और फिर तेहरान के ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध भी लागू कर दिए।