तालिबान के डर से रोज ठिकाना बदल रहे हैं अमेरिकी नागरिक

तालिबान के डर से रोज ठिकाना बदल रहे हैं अमेरिकी नागरिक  अफगानिस्तान में अमेरिकन ग्रीन कार्ड धारकों में तालिबान का डर और खौफ इतना बैठा हुआ है कि मैं कहीं एक जगह चैन से नहीं रह पा रहे हैं।

तालिबान के डर से अमेरिकी नागरिकता रखने वाले एवं अमेरिकी नागरिक है हर रात अलग-अलग घरों में गुजारा कर रहे हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कैलिफोर्निया का एक कपल अपने तीन बच्चों के साथ फंसा हुआ है।

दोनों वयस्क बारी-बारी से सोते हैं। जब एक से होता है तो दूसरा बच्चों की निगरानी करता है। अगर तालिबान की आहट भी हो तो उन्हें वहां से भागने में आसानी हो। यह कपल दो हफ्तों में कम से कम 7 बार अपना स्थान बदल चुका है।

वह रहने और खाने के लिए अपने रिश्तेदारों पर आश्रित हैं। उन्हें बेसब्री से किसी अमेरिकी अधिकारी की एक फोन कॉल का इंतजार है जो उन्हें अफगानिस्तान से निकालने में मदद कर सके। अमेरिकी विदेश विभाग ने के दिन पहले उनसे संपर्क किया था और कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान से निकालने की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को दे दी गई है लेकिन उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया।

अफगानिस्तान से निकलने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के संपर्क में हैं एसोसिएटेड प्रेस को भेजे गए संदेश में बच्चों की मां ने कहा कि छुप-छुप कर रहे हैं और बुरी तरह डरे हुए हैं।

अफगानिस्तान पर अमेरिका की ओर से थोपे गए 20 वर्षीय युद्ध में अमेरिका के स्थाई निवासी, ग्रीन कार्ड धारक तथा वीज़ा आवेदक समेत बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अमेरिकी सेना की मदद की थी और वह अफगानिस्तान से नहीं निकल सके हैं।

आज जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है तो अमेरिकी सेना की मदद करने वाले यह लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्हें लगता है कि तालिबान उन्हें खोज कर जेल में डाल देंगे या फिर उन्हें मार डालेंगे। क्योंकि वह अमेरिकी है या अमेरिकी सेना के लिए काम कर चुके हैं।
इन लोगों को चिंता है कि अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें निकालने के लिए जो वादा किया था वह पूरा नहीं हो रहा है।

अमेरिका का ग्रीन कार्ड रखने वाले एक व्यक्ति काबुल में रह रहे हैं। एक दिन उनके घर की फोन की घंटी बजी। उन्हें लगा कि शायद अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से संपर्क किया गया होगा लेकिन फोन तालिबान की ओर से था। तालिबान ने कहा कि हम आप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। आओ हमसे मिलो। कुछ नहीं होगा।

तालिबान ने ये भी कहा कि हम जानते हैं कि तुम कहां रह रहे हो। लेकिन इस व्यक्ति पर तालिबान का खौफ इतना था कि वह अपने परिवार को लेकर वह अपार्टमेंट छोड़कर ही भाग गया।

याद रहे कि पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री ने कांग्रेस के सम्मुख कहा था कि ऐसा अनुमान है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी नागरिकों समेत हजारों ग्रीन कार्ड धारक मौजूद हैं अमेरिकी सरकार उन्हें निकालने के लिए प्रयासरत है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *