सऊदी अरब को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनना होगा सऊदी अरब की खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख तुर्की अल फैसल ने कहा है कि सऊदी अरब को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ जरूरी हो करना होगा।
सऊदी अरब के परमाणु कार्यक्रम से पर्दा उठाते हुए सऊदी खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख एवं अमेरिका में राजदूत रहे तुर्की अल फैसल ने कहा है कि सऊदी अरब को अपनी रक्षा के लिए हर काम करना होगा। ईरान के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के प्रयास कर रहा है। हमने इससे पहले भी कहा है कि सऊदी अरब को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ जरूरी होगा वह करना होगा चाहे वह अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाना ही हो ताकि हम एक परमाणु संपन्न ईरान के मुकाबले अपनी रक्षा कर सकें।
तुर्की फैसल ने कहा कि मैं सरकार में नहीं हूं कि यह बता सकूं के सरकार इस संबंध में क्या कर रही है लेकिन यह मेरा व्यक्तिगत नजरिया है। याद रहे कि नवंबर 2017 में सऊदी सरकार ने ऐलान किया था कि वह दो बड़े परमाणु रिएक्टर बनाने पर विचार कर रही है और इस काम के लिए रूस, चीन, अमेरिका, फ्रांस और दक्षिण कोरिया ने रियाज़ को प्रस्ताव भेजे हैं।
इससे पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चीन और दक्षिण कोरिया सऊदी अरब में छोटे-छोटे परमाणु रिएक्टर का निर्माण कर रहे हैं। अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जनरल ने भी एक पश्चिमी राजनयिक के हवाले से खबर देते हुए कहा था कि उत्तर पश्चिमी सऊदी अरब में परमाणु रिएक्टर पर काम चल रहा है।
इस समाचार पत्र ने पश्चिमी राजनयिक सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा था कि सऊदी अरब चीन की सहायता से यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू करने के लिए परमाणु रिएक्टर लगा रहा है। सऊदी अरब के इस काम से अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि सऊदी अरब परमाणु हथियार हासिल करने के कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहा है।
वॉल स्ट्रीट जनरल के बाद ही न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी रिपोर्ट देते हुए कहा था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सऊदी अरब के परमाणु कार्यक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं ,सऊदी अरब के यह प्रयास उसे परमाणु हथियारों के विकास की ओर ले जा सकते हैं।