सीरिया, लीबिया और इराक में आये दिन तुर्की की विस्तारवादी एवं विध्वंसक कार्रवाईयां दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही हैं। एक अवधि से इस क्षेत्र में आतंकवादी समूहों की आड़ में तुर्की पड़ोसी देशों की संप्रभुत्ता का उल्लंघन कर अपने हित साधता रहा है।
उत्तरी इराक में आए दिन हमले करने वाले तुर्की ने अब इराक के संजार प्रांत में भी घुसपैठ की तैयारी कर ली है जिस पर इराक की पार्लियामेंट में फतह गठबंधन के नेता हादी अल-आमेरी ने कहा कि जब इराक़ यह उम्मीद कर रहा था कि तुर्की अपने सैनिकों को इराक़ के बशीक़ा शहर से निकाल लेगा और सीमावर्ती क्षेत्रों से अपना क़ब्ज़ा हटा लेगा, तुर्क सेना नई घुसपैठ और हमले की तैयारी कर रही है।
आतंकवाद से संघर्ष में प्रभावी भूमिका निभाने वाली हश्दुश शअबी के वरिष्ठ कमांडर रहे अल-आमेरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि तुर्की, तुरंत रूप से शत्रुतापूर्ण कार्यवाही बंद करे। अल आमेरी ने बग़दाद सरकार से मांग की है कि इराक़ में घुसपैठ की किसी भी कार्यवाही का मुक़ाबला करने के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए।
हादी अल आमेरी ने कहा कि इराक़ी सेना, सुरक्षा एजेंसियां और स्वयं सेवी बल हशदुश् शअबी तुर्की के किसी भी संभावित हमले का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं। याद रहे कि कुर्द लड़ाकों से मुक़ाबले के बहाने तुर्क सेना लगातार इराक़ी सीमा में घुसपैठ करती रही है।
वहीँ तुर्की की हरकत पर कड़ा रुख अपनाते हुए इराक़ के स्वयंसेवी बल अल-नोजबा ने भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार तुर्की के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए कोई क़दम नहीं उठाती है तो प्रतिरोधी संगठन स्वयं ज़रूरी कार्यवाही करेगा। अल-नोजबा ने एक बयान जारी करके तुर्की के हमलों के मुक़ाबले में बग़दाद सरकार की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की कमज़ोर प्रतिक्रिया के कारण, देश की संप्रभुता को ख़तरा उत्पन्न हो गया है। नोजबा आंदोलन ने तुर्क सेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि इराक़ी धरती पर किसी भी हमले से पहले वह सभी समीकरणों की अच्छी तरह से समीक्षा कर ले।