रूस के निशाने पर यूक्रेन के एयरबेस, मिग-29 समेत हथियार भंडार तबाह

रूस के निशाने पर यूक्रेन के एयरबेस, मिग-29 समेत हथियार भंडार तबाह

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 45 दिन हो गए हैं। नाटो अमेरिका और यूरोप के उकसावे में आकर रूस से युद्ध की आफत मोल लेने वाले यूक्रेन की हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। रूसी सेना ने मध्य यूक्रेन में मिरहोरोड एयर बेस पर एक हथियार डिपो को ताबह कर दिया है।

रूस यूक्रेन युद्ध पर रिपोर्ट देते हुए इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने शनिवार को रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि पोल्टावा क्षेत्र में बेस पर हुए हमले में यूक्रेन की वायुसेना के मिग-29 लड़ाकू विमान और एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर भी तबाह हो गया है।

युद्ध क्षेत्र से आ रही भयावह खबरों के बीच अच्छी खबर यह है कि रूस और यूक्रेन के बीच 10 ह्यूमन कॉरिडोर पर सहमति बन चुकी है। इन ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए डोनेट्स्क, मारियुपोल, बेर्डिंस्क, सिविएरोडोनेट्सक जैसे शहरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा।

वहीँ क्रामटोरस्क के रेलवे स्टेशन पर रूस की क्रूज मिसाइल अटैक में 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। जिस समय हमला हुआ, उस समय रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे। यूक्रेन ने दावा किया है कि जिस मिसाइल से क्रामटोरस्क के रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ था, उस पर रूसी भाषा में ‘ये बच्चों के लिए’ लिखा हुआ था। हालांकि रूस ने इस हमले से साफ इनकार कर दिया है। उल्टा उसने यूक्रेन पर ही इस हमले का आरोप लगाया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को वॉर क्राइम बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रूस इस से पहले भी कहता रहा है कि यूक्रेन इस युद्ध स्नाक्त को बढ़ाने के लिए अपने नागरिकों की हत्या करने से भी बाज़ नहीं आ रहा है। वह रूस के खिलाफ प्रोपैगंडा वॉर को हवा ददेने के लिए खुद ही अपने नागरिक ठिकानों पर हमले कर रहा है तथा अपने नागरिकों को मौत के घाट उतार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles