फ्रांसिसी नागरिकों और कंपनियों को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने का आदेश

पाकिस्तान (Pakistan)में फ्रांस विरोधी प्रदर्शन बहुत ज़ोरों से चल रहे हैं जिसके मद्देनज़र फ़्रांसिसी सरकार ने अपने दूतावास के सभी फ्रांसिसी नागरिको को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दे दिया है।

रॉयटर्स के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे फ्रांस के लोगों व कंपनियों को यह सलाह दी गई है कि उन्हें अस्थायी तौर पर वहां से निकल जाना चाहिए।

पाकिस्तान में फ्रांस विरोधी प्रदर्शन को देखते हुए फ्रांस (France) सरकार ने अपने नागरिकों और कंपनियों को सलाह दी है कि वो जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ दे क्योंकि पाकिस्तान में फ्रांसिसी हित पर गंभीर खतरा है।

फ्रांसीसी दूतावास ने एक ईमेल के जरिए बताया है कि उनके ऊपर गंभीर खतरा मंडरा रहा है इसलिए पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में रहने वाला फ्रांसीसी नागरिक तुरंत ही दूसरे देश रवाना हो जाए।

बता दें कि पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों पाकिस्तानी लोग फ्रांस से राजनयिक संबंध तोड़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जानकारी राजनयिक सूत्रों की ओर से गुरुवार को दी गई थी।

ग़ौरतलब है कि तहरीक-ए-लब्बैक ने फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकालने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कुछ दिनों पहले फ्रांस की पत्रिका ‘चार्ली हेब्दो’ में प्रकाशित किए गए मोहम्मद साहब के विवादित कार्टून के कारण पूरी दुनिया के मुअलमानों के अंदर गुस्सा है इसी वजह से पाकिस्तान में वहां की आवाम पाकिस्तान से फ्रांस से रिश्ता तोड़ने के लिए कह रही है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles