फिलिस्तीन , वेस्ट बैंक में संघर्ष, 174 फिलिस्तीनी घायल

फिलिस्तीन , वेस्ट बैंक में संघर्ष, 174 फिलिस्तीनी घायल फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल का दमन चक्र लगातार तेज होता जा रहा है।

फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राईली सैनिकों की बर्बरता के कारण कम से कम 174 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी बंदियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।

फिलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईली सेना ने जमकर बल प्रयोग किया जिसमें 174 घायल हो गए हैं। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा है कि इस्राईली सेना ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां चलाई ।

इससे पहले भी शुक्रवार को इस्राईली सेना ने एक एंबुलेंस चालक और एक पत्रकार को भी घायल कर दिया था। वेस्ट बैंक के नाबुल्स शहर के कई गांव में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए इस्राईली सेना ने बर्बर बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे।

याद रहे कि इस सप्ताह की शुरुआत में इस्राईल की अत्यधिक सुरक्षित समझी जाने वाली जेल से 6 कैदी भागने में सफल रहे थे। इस्राईल की क़ैद से भागने वाले फिलिस्तीनी कैदियों को फिलिस्तीनी जनता की ओर से भरपूर समर्थन एवं प्यार मिल रहा है।

फिलिस्तीनी जनता ने इस्राईल की क़ैद और उसके अत्याचारों एवं शिकंजे से निकल भागने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों को हीरो के रूप में पेश किया है।

कहा जा रहा है कि इस्राईल की कुख्यात गिलबाआ जेल में बंद इन क़ैदियों ने पिछले कई महीने से सुरंग खोदकर जेल से भागने में सफलता पाई है। फिलिस्तीनी बंदियों के इस कारनामे को हॉलीवुड की किसी थ्रिलर फिल्म की तरह आँका जा रहा है।

इस्राईल के अत्याचारों का सामना कर रहे कैदियों के इस जेल से भागने की खबर सुनकर फिलिस्तीन में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फिलिस्तीनी जनता ने सड़कों पर उतर कर इस घटना पर जश्न मनाया है वहीँ इस्राईल के अधिकारियों को इस घटना की भनक भी तब लगी जब जेल से निकलने में सफल रहे इन फिलिस्तीनी क़ैदियों को खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने भागते हुए देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles