लाड़ली बहनों से मिलकर भावुक हो गए शिवराज सिंह चौहान

लाड़ली बहनों से मिलकर भावुक हो गए शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कल हो गया है। बीजेपी ने इस एमपी की कमान शिवराज सिंह चौहान के बजाय डॉ. मोहन यादव को दी है। 18 साल से सीएम शिवराज ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। सीएम शिवराज ने मोहन यादव को बधाई दी है। अब सवाल उठता है कि क्या शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाकर पार्टी नेतृत्व से अपने लिए किसी बड़े पद की मांग रखेंगे? इस सवाल के जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान आया है।

शिवराज ने कहा, ‘ मुझे दिल्ली जाकर मांगना पसंद नहीं। अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा। वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी तय कर लिया है कि वह मध्य प्रदेश में हैं और यहीं रहेंगे। कहीं नहीं जाएंगे। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया। पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया है। अब पार्टी को लौटाने का वक्त है।

शिवराज के इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं उनसे मुलाकात करने पहुंचीं। इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं। शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए। बता दें कि, बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी ने एमपी में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था। ऐसे में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया गया।

सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान से मिलने कुछ महिलाएं उनके आवास पर पहुंचीं। ये महिलाएं शिवराज सिंह चौहान के सीएम न बनने पर दुखी हो गईं और तेज तेज रोने लगीं। शिवराज सिंह ने महिलाओं को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश की। इस दौरान खुद शिवराज सिंह चौहान भावुक नजर आए।

बता दें शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पहले कहा था जब मैं चला जाऊंगा तब मेरी याद आएगी, इस पर महिलाओं ने कहा कि मैंने तो आपको वोट दिया था। आप ही मेरे मुख्यमंत्री हैं। आपको बता दें बीजेपी ने इस मध्य प्रदेश की कमान मोहन यादव के हाथ में सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles