बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री चुने गए

बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री चुने गए

राजस्थान में पिछले 10 दिन से चल रहा मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म हो गया है। सांगनेर के विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम चुना गया है। उदयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की पहले बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम ऐलान किया गया। तीन राज्यों के सीएम का ऐलान करने के बाद अब मध्य प्रदेश से शिवाराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ से रमन सिंह का दौर खत्म हो गया है।

इससे पहले राजस्थान के पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। साल 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 सीटें, कांग्रेस को 69 सीटें, भारतीय आदिवासी पार्टी तीन, बसपा को दो, आरएलडी 1, आरएलपी 1 और निर्दलीय को आठ सीट मिली थी।

विधायक दल की बैठक शुरू हुई। इसके बाद जेपी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास कॉल आया। इसके बाद एक पर्ची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथ में दी गई। इस पर्ची में राज्य के होने वाले सीएम का नाम था। वसुंधरा राजे ने मीडिया के सामने आकर भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया।

इसके पहले मंगलवार की सुबह ही विधायक किरोड़ी लाल मीणा, वासुदेव देवनानी सहित कई बीजेपी विधायक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए। पहले सीएम पद के लिए बीजेपी में गुटबाजी की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में बीजेपी ने भी ‘प्लान बी’ बनाते हुए जीतने वाले 8 निर्दलीय विधायकों को जयपुर बुला लिया था। जयपुर पहुंचे निर्दलीय विधायक एक होटल में रुके रहे। इन विधायकों को बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं था।

वहीं जयपुर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा से वसुंधरा राजे के यहां विधायकों की बैठक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles