अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो ‘‘संविधान को “फाड़ कर फेंक देगी: राहुल गांधी

अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो ‘‘संविधान को “फाड़ कर फेंक देगी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संविधान की एक प्रति हाथ में लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केंद्र की सत्ता में लौटती है तो वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को अधिकार देने वाले ‘‘संविधान को “फाड़ कर फेंक देगी।’’

वायनाड से सांसद गांधी ने दावा किया, “प्रधानमंत्री, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर वे चुने गए, तो वे संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। बीजेपी चाहती है कि इस किताब (संविधान) को फेंक दिया जाए…। उन्होंने दावा किया, ‘‘गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी को संविधान के कारण कई अधिकार मिले हैं, जिसने लोगों को मनरेगा, भूमि अधिकार, आरक्षण और अन्य चीजें भी दीं। अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो वह इस संविधान को फाड़कर फेंक देगी।’’

कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह अपनी महालक्ष्मी योजना के जरिए करोड़ों महिलाओं को “लखपति” बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को “लखपति” बनाने के लिए उनके खातों में एक लाख रुपये हर साल (8,500 रुपये प्रति माह) सीधे भेजेगी। उन्होंने ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22-25 उद्योगपतियों को अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों महिलाओं को लखपति बना देगी।’’

उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि यदि सत्तारूढ़ सरकार आरक्षण के खिलाफ नहीं है, तो वह सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) रेलवे और अन्य क्षेत्रों का निजीकरण क्यों कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles