रूस मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में हथियार बनाने के लिए प्रतिबद्ध
रूस के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में उन्नत हथियारों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। एस जयशंकर के साथ लंबी चर्चा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
एस जयशंकर रूस के 5 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने भारत और रूस के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन रूस और भारत के रिश्ते हमेशा स्थिर। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा मोर्चे पर सहयोग काफी भरोसे का नतीजा है। बुधवार को उन्होंने सर्गेई लावरोव से लंबी मुलाकात की।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मिलकर हथियार बनाने की संभावना पर विचार किया है। इसके साथ ही सैन्य और तकनीकी मोर्चे पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ”इस मोर्चे पर लगातार प्रगति हो रही है।
उन्होंने कहा कि रूस नई दिल्ली के “मेक इन इंडिया” अभियान के तहत सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं का निर्माण करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि रूस दुनिया में भारत को हथियारों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। दोनों देशों ने इस सहयोग को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि रूस एक रणनीतिक साझेदार है, जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय हालात व मौजूदा परिस्थितियों पर बात हुई है। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, यूक्रेन विवाद, गाजा के हालात, अफगानिस्तान के अलावा शंघाई सहयोग संगठन, ब्रिक्स, जी-20 व संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों के बारे में बात हुई है।
भारत व रूस इन चारों संगठनों के सदस्य हैं। जयशंकर ने आगे कहा, हमारे बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा कारोबार, सैन्य सहयोग पर भी बात हुई है। दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच 2024-2028 एजेंडे पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत व रूस के विशेष रणनीतिक रिश्ते को बहुत ही ठोस व स्थिर बताते हुए जयशंकर ने कहा कि इस साल यह हमारे बीच सातवीं बैठक है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा