राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बिजली संकट में पीएम मोदी अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बिजली संकट में पीएम मोदी अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में पैदा हुए बिजली संकट को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी इस ‘नाकामी’ के लिए पीएम मोदी पंडित नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे या फिर राज्यों और जनता को उत्तरदायी बताएंगे।

आपको बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी के कुछ पुराने भाषणों के अंश साझा करते हुए ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था।

 

प्रधानमंत्री मोदी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही? राहुल गांधी ने मोदी के भाषणों के जो अंश साझा किए उनमें प्रधानमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि 2022 में आजादी के 75 साल होने पर सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।

प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था।

मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे?

नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?

वहीं दूसरी तरफ इसी तरह का वीडियो कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने साझा करते हुए ट्वीट किया कि मोदी जी, बिजलीघरों में कोयला नहीं है…ये कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं बल्कि हर दिन और हर पल की खबर है।

 

देश भर में भीषण गर्मी के बीच भयंकर बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। एक चौथाई से ज़्यादा बिजली संयंत्र बंद पड़े हैं और 700 से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। ये कैसी “नई अप्रोच” है?

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सबको पता है कि गर्मी आने वाली है और बिजली की मांग बढ़ेगी। ऐसे में सवाल है कि पहले सरकार की तैयारी थी? कोयले की आपूर्ति को लेकर उसने क्या तैयारी कर रखी थी?

उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा राज्यों पर फोड़ती है। ऑक्सीजन की कमी के लिए राज्य जिम्मेदार हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम के बढ़ने के लिए राज्य जिम्मेदार हैं, कोयले की आपूर्ति नहीं होने के लिए राज्य जिम्मेदार हैं।

अगर सब चीजों के लिए राज्य जिम्मेदार हैं तो फिर केंद्र सरकार झुनझुना बजाने के लिए है? सुप्रिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास कोई तैयारी नहीं थी, इसलिए यह बिजली संकट पैदा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles